सासाराम, जुलाई 22 -- डेहरी, एक संवाददाता। तिलौथू से भूसा लाद कर कन्नौज के लिए रवाना हुआ ट्रक दो माह बाद भी अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा। इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित सौरभ कुमार पिता राजकुमार गम्हरिया अकोढ़ीगोला ने दिए आवेदन में कहा है कि 18 मई 25 को तिलौथू के चावल व्यवसायाई संपत के दुकान से भूसा लोड कर ट्रक को कन्नौज के लिए भेजा था। किंतु फरीदाबाद का व्यापारी फोन पर बता रहा है कि माल लदा ट्रक नहीं पहुंचा है। संदीप ट्रांसपोर्ट भी ट्रक पहुंचने की बात से इंकार कर रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...