गोरखपुर, अप्रैल 22 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के पारकंजही निवासिनी फुला देवी पत्नी गोधन की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार देर रात गांव के अनिल, लालमुनी, खुशी एवं अंशिका के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। फुला देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 16 अप्रैल को मेरा देवर अनिल बात बात को लेकर रंजिश बनाकर घर में भूसा रखने से मना किया। पूछने पर देवर गाली देते हुए मारने पीटने लगा। शोर सुनकर मेरा बेटा बीच-बचाव करने आया तो अनिल, उसकी पत्नी लालमुनी एवं दोनों बेटियां खुशी एवं अंशिका मिलकर लाठी-डंडा से मिलकर मारने पीटने लगे, जिससे बेटा का हाथ टूट गया। आरोपी जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...