गंगापार, मई 28 -- थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव में बुधवार सुबह घर के अंदर रखे भूसा को निकालते समय एक युवक को सर्प ने डस लिया।इलाज के लिए मिर्जापुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।जानकारी पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। 35 वर्षीय शिव कुमार पुत्र हीरालाल पचेड़ा गांव का निवासी था। वह घर पर ही रहकर खेती किसानी किया करता था। बुधवार सुबह पशुओं को खिलाने के लिए घर के अंदर रखे भूसे को निकालने के लिए गया था, जैसे ही भूसा निकालना शुरू किया, सर्प ने डस लिया। परिवार के लोग उसका इलाज कराने के लिए मिर्जापुर जा रहे थे कि रासते में शिव कुमार की मौत हो गयी।मृतक के बेटे हेमन्त जैसल,और दो बेटियां गीतांजलि जैसल और सावित्री जैसल हैं। शिव कुमार की मौत के बाद पत्नी नीरज देवी सहित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...