गोरखपुर, जून 7 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के केशवाखोर में भूसा का पैसा मांगने पर मनबढ़ों ने जातिसूचक गाली देते हुए मारा पीटा। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस एससीएसटी का केस दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र के केशवाखोर निवासी राम सजन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को गांव के एक व्यक्ति के घर भूसा का पैसा मांगने पर उठाकर पटक दिया। उसने जातिसूचक गाली देते हुए दोबारा पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर पर परमात्मा त्रिपाठी, धनंजय व अमित के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...