पलामू, सितम्बर 3 -- पंडवा। पलामू जिले के पंडवा प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में इन दिनों खाद की कालाबाजारी जोरों पर है। ग्रामीण किसानों द्वारा प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य और प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन देकर कालाबाजारी की रोक और सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। इसी आलोक में मंगलवार को पंडवा प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, सीआई धर्मराज मिश्रा, राजस्व कर्मचारी सचिन कुमार ने भूसरा में खाद दुकान की जांच की। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कई दुकानों की जांच की गई। हिदायत दी गई कि चोरी पकड़ी गई तो लाइसेंस रद्द के लिए कारवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...