प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के भावी टेक्नोक्रेट्स ने एक अनोखा रोबोट का प्रोटोटाइप बनाया है जो भूल-भुलैया में खुद रास्ता खोज सकता है। यह रोबोट कैमरे से लैस है और मोबाइल से कंट्रोल किया जा सकता है। बीटेक तृतीय वर्ष के मो. कैफ ने बताया कि साइलेंट ब्रिज तैयार किया गया है। जिसे ऊपर से ढंका गया है। रोबोट में ईपीएस कैमरे से लैस बॉट लगाया गया है। इसकी मदद से रोबोट भूल भुलैया के रास्ते से गुजरने में सक्षम है। रोबोट बॉट से केवल लाइव वीडियो का उपयोग करके चेकपॉइंट के माध्यम से खुद को गाइड करने में सक्षम है। रोबोट में विशेष एल्गोरिदम का उपयोग किया गया है, जो इसे भूल-भुलैया में रास्ता खोजने में मदद करता है। रोबोट अंधेरे में भी काम कर सकता है और पांच अलग-अलग स्थानों से बाहर निकल सकता है। र...