भदोही, दिसम्बर 13 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।नगर स्थित ज्ञानपुर ब्लाक सभागार में शुक्रवार को आपकी पूंजी, आपका अधिकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ला ने महती जानकारियां दीं। सीडीओ ने कहा कि बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। भारत सरकार की वित्तीय सेवा विभाग (डीएएफएस) द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ चार अक्टूबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गांधी नगर में किया था। तीन माह तक चलने वाले इस अभियान में आरबीआई, आईआरडीएआई, सेबी तथा आईईपीएफए की सक्रिय भागीदारी है। गोष्ठी मे नागरिकों को बैंक जमा, बीमा, शेयर, लाभांश एवं म्यूचुअल फंड जैसी बिना दावे वाली संपत्तियों की खोज और दावा प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। डिजिटल माध्...