धनबाद, अप्रैल 19 -- भूली। भूली न्यू बीएल कॉलोनी निवासी महेन्द्र लाल उर्फ राजेन्द्र (48) 16 अप्रैल को पत्नी को वासेपुर आरामोड़ फल लेने जाने की बात कह घर से निकले जो अबतक नहीं लौटे हैं। महेंद्र लाल का पुत्र विशाल कुमार ने अपने पिता की गुमशुदगी की शिकायत भूली ओपी में की है। उसने हा है कि काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला। महेन्द्र भूली बुधनी हटिया के समीप ठेले पर फल बेचने का काम करते है। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...