सहारनपुर, मई 16 -- नागल। खजूरवाला निवासी एक व्यक्ति ने अपने एक मित्र के खाते में भूलवश ट्रांसफर हुई रकम वापस न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जसवीर राणा ने बीते दिनों अंबाला के शाहजहांपुर निवासी अपने भांजे जॉनी से एक ट्रैक्टर खरीदा था। जिसकी बकाया रकम 81 हजार रुपये यूपीआई से जॉनी के खाते में ट्रांसफर करने लगा तो भूलवश वह रकम कांटेक्ट लिस्ट में जॉनी के नाम से ही सेव पीपली निवासी मित्र के खाते में ट्रांसफर हो गई। अब वह रकम वापस करने से इंकार कर रहा है। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...