मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता मैट्रिक व इंटर के छात्रों के फॉर्म भरने से लेकर अन्य कामों के लिए मिला यूजर आईडी ही नहीं पासवर्ड भी भूलवश दूसरों के पास चला गया। जिले के विभिन्न स्कूलों और इंटर कॉलेजों ने बोर्ड से इस संबंध में गुहार लगाते हुए यही हवाला दिया है। स्कूलों और इंटर कॉलेज ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से छात्र हित और सुरक्षात्मक दृष्टि से पासवर्ड बदलने की मांग की है। स्कूल कॉलेजों को मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों का फॉर्म भरने से लेकर अन्य कामों को करने को लेकर बोर्ड ने यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाता है। कई तरह की गोपनीय चीज इसके माध्यम से की जाती है। ऐसे में पासवर्ड दूसरों के पास चले जाने का हवाला स्कूलों की ओर से देना जांच का विषय बन गया है। हालांकि, बोर्ड ने स्कूलों की मांग पर छात्र हित में प...