धनबाद, अप्रैल 9 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी कोलियरी क्षेत्र के जंगल में मंगलवार को सीआईएसएफ के समादेष्टा वीए चौधरी के नेतृत्व में जवानों ने छापामारी कर लगभग 25 टन चोरी का कोयला जब्त किया है। बताते है कि क्षेत्र के कोयला चोर कोलियरी क्षेत्रों से कोयले की चोरी कर बोरे में भरकर जंगल में छिपाकर रखे थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ जवानों ने छापामारी कर कोयले को जब्त कर कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया। सीआईएसएफ द्वारा की गई छापेमारी के बाद कोयला चोरों में हड़कंप मच गया है। छापेमारी में निरीक्षक विजय कुमार शर्मा एवं मोहित कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...