शामली, जनवरी 29 -- नशीले पदार्थ की बिक्री के रुपयों को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आए। उनमें जमकर पथराव और फायरिंग हुई। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुई। मामले में पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के आधा दर्जन नामजद और अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसआई अनिरूद्ध कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि सोमवार की शाम करीब करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली थी कि गांव भूरा में दो पक्षों में झगड़े हो गया है। इसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रिपोर्ट के अनुसार, मौके पर पता चला कि नशीले पदार्थ की बिक्री के रुपयों को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में गाली-गलौज के साथ ही पत्थरबाजी हुई और जान से मारने की नीयत से फायरिंग हुई। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुई। फायरिंग के चलते लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। बाद में आसपास में लगे...