देवघर, जनवरी 6 -- देवघर प्रतिनिधि। नगर थाना के आशुतोष भगत लेन भूरभूरा मोड़ निवासी सोना नंद झा, पिता स्वर्गीय अजिता नंद ओझा ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ चोरी की मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी में जिक्र है कि वह 4 जनवरी 2026 को शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट पर उनकी स्कूटी भूरभूरा मोड़ के निकट अपोलो टायर शोरूम के पास स्थित शांडिया आश्रण गए थे। वह स्कूटी वहीं कुछ समय के लिए खड़ी की थी। इसके बाद वह कहीं चले गए थे । जब वह वापस लौटे तो स्कूटी वहां से गायब थी। काफी खोजबीन करने के बावजूद स्कूटी का कोई सुराग नहीं मिल सका। बताया कि चोरी गई स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 15-एजी-3368 है। इसके साथ ही स्कूटी की डिक्की में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी हो गए हैं। डिक्की में उनके करीबी आनंद मोहन मंडल, जो एक विद्यालय में कार्यरत हैं, का ड्राइविंग ला...