कुशीनगर, अक्टूबर 14 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बांसगांव सरगटिया के ग्रामीणों ने एसडीएम तमकुहीराज को पत्रक सौंप कर गांव के अराजक तत्वों द्वारा सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग की। ग्रामीणों की समस्याओं को संज्ञान लेकर एसडीएम ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया। इस संबंध में एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व में मौके का निरीक्षण किया गया था। समस्या का शीघ्र निस्तारण कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...