पटना, जून 17 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने मंगलवार को राज्य में चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इसमें निदेशालय स्तर से लेकर जिलास्तर तक सर्वेक्षण की कार्यप्रणाली, उसकी गति और तकनीकी सुधारों की विस्तार से समीक्षा की तथा सर्वे के सभी काम ऑनलाइन करने की हिदायत दी। सचिव ने पहले चरण और दूसरे चरण के जिलों की जिलावार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी जिला बंदोबस्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले सप्ताह से सभी जिले में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जाए और इसका रिपोर्ट मुख्यालय को भी भेजें। सर्वेक्षण के सभी काम ऑनलाइन किए जाएं। प्रथम चरण के जिलों में प्राप्त 4,05,752 आपत्ति और दावों में 3,77,199 का निष्पादन किया गया है। शेष के निष्पादन में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि अब तक प्राप्त कुल 1,94,43,07...