घाटशिला, मई 9 -- गालूडीह। गालूडीह थाना में भुमि समाधान दिवस पर जमीन नापी पर जोर देखा गया।इस बार 3-3 साल का पुराना विवाद लेकर ग्रामीण पहुंचे थे। जो अभी तक पुरा नही हुआ था। केसरपुर हाट और मंडल परिवार का पुराना मामला था जिसमें तनाव की स्थिति बनी हुई थी। इस जमीन मामले को लेकर ग्रामीण और मंडल परिवार लगातार नोकझोंक चल रही थी। इस समाधान दिवस में सीओ निशात अम्बर ने जल्द मापी कर मामले को सुलझाने की बात कही। इसके साथ आपसी भाईचारा रखने की बात कही। वैष्णोदेवी धाम के संस्थापक राजकिशोर साहू और वनमाली महतो का जमीन का मामला है, जिसमें मापी को लेकर सहमति बनी। तीसरा मामला मनोरंजन भुमिज और महतो परिवार का है जिसमें महतो परिवार वर्षों से मनोरंजन भुमिज के रैयती जमीन में दखल कर रह रहे हैं। इस मामले को लेकर मनोरंजन भुमिज के परिवार के लोगों ने जमीन में जांच कर कब...