हजारीबाग, फरवरी 14 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। सरकार के निर्देशन एवं हजारीबाग जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिले के सभी अंचल में भूमि संबंधित निवारण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। बड़कागांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में दाखिल नामांतरण शुद्धि पत्र वितरण सह लगान रसीद निर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 दिन से अधिक बिना आपत्ति के लंबित 36 मामलों का निष्पादन करते हुए कुल स्वीकृत 61 वादों की स्वीकृति दी गई। साथ ही 108 रुपया 20 पैसा का लगान वसूली की गई। शिविर में अंचल निरीक्षक नवल किशोर प्रसाद, राजस्व कर्मचारी प्रहलाद मांझी, जितेंद्र कुमार दास, मनीष पाठक, नंदकिशोर राम सहित अंचल के कर्मचारी एवं भू-रैयत उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...