दरभंगा, नवम्बर 20 -- बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर कौआही में बुधवार को जमीन विवाद में झड़प की खबर सामने आयी है। दो पक्षों के विवाद में मारपीट व गोली चलने की बात भी सामने आई। इसके बाद बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। हालांकि पुलिस की ओर से गोली चलने की पुष्टि नहीं की गयी है। मामले के सम्बंध में स्थानीय निवासी सह सीपीएम नेता श्याम भारती ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के धनौली निवासी गंगा यादव ने सरकारी चापाकल को अपने कैम्पस के अंदर घेराबंदी कर लिया। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इस पर गंगा यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों के साथ मारपीट की। श्याम भारती जब शोर सुनकर गए तो उनपर भी हमले का प्रयास किया गया। उन्होंने पुलिस द्वारा गोली बरामद होने की बात भी बताई। घटना के सम्बंध में ...