गौरीगंज, दिसम्बर 6 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोड़री गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार अमेठी सीएचसी में हुआ। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच शुरू की है। शनिवार की सुबह कोड़री निवासी संतराम चौहान दरवाजे पर बैठे थे। तभी उनके पड़ोसी जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर उनके पास पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दिया। जिससे संतराम के साथ ही बीच बचाव करने आई उनके घर की शालिनी तथा खुशबू को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर सीएचसी अमेठी पहुंची। जहां उनका इलाज व मेडिकल परीक्षण कराया गया। प्रभारी निरीक्षक अमेठी रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई ...