दरभंगा, जुलाई 15 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के कटहलिया गांव में भूमि विवाद में मारपीट हो गई। विवाद बढ़ता देख ग्रामीणों ने मामले को शांत कराया। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया गया है कि विवाह के मौके पर लगायी गयी पन्नी को हटाने की बात पर मारपीट शुरू हो गई। इस मामले में मेराज अहमद ने गांव के ही मो. आरिफ, मो. शादी, साजिद व मो. साबिर सहित पांच अज्ञात के खिलाफ सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। उसने पुलिस को बताया कि मेरी घरारी की जमीन पर मेरे फरीक का पक्का मकान बना हुआ है। उत्तर में मेरे हिस्से की जमीन है। बगल के मो. साबिर के लड़के की शादी में खाना बनाने के लिए उस जमीन पर त्रिपाल एवं पन्नी टांगा गया। बार-बार कहने के बावजूद वह जगह खाली नहीं कर रहा था। जब जगह खाली करने के लिए तगादा किया तो आरोपितों ने मार...