बेगुसराय, अक्टूबर 27 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के समसीपुर दियारे में रविवार को भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान दादुपुर पंचायत के भगवानपुर दियारा निवासी रामप्रवेश राय के 25 वर्षीय पुत्र विपिन राय के रूप में की गई है। परिजनों ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी बछवाड़ा पहुंचाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। घायल युवक का उपचार बेगूसराय स्थित एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि विपिन राय रविवार को समसीपुर दियारा स्थित खेत की जुताई करवा रहे थे। इसी बीच हथियार से लैस दूसरे पक्ष के लोग आकर उसे अपनी जमीन बताते हुए मारपीट व गाली गलौज शुरू कर दी। जब विपिन राय विरोध किया तब उस पर गो...