हाजीपुर, अगस्त 26 -- लालगंज, संवाद सूत्र। लालगंज थाना क्षेत्र के गरौना गांव में भूमि विवाद में पूर्व सैनिक ने हवाई फायरिंग किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक खोखा बरामद किया और सैनिक का पिस्टल भी जप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को लालगंज थाना क्षेत्र के गरौना गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों में कहा सुनी हुई। इस दौरान विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगा। इस दौरान पूर्व सैनिक पिंटू सिंह आत्म रक्षा के लिए अपने लाइसेंसी पिस्तौल से एक राउंड फायरिंग करते हुए वहां से अपना जान बचाते हुए अपने घर चले गए। वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष के मनी भकुरहार निवासी स्व. जगरनाथ ठाकुर के पुत्र मनोज कुमार ने थाना पर आवेदन देते हुए बताया कि वह अपने जमीन को 5 वर्षों के लीज पर गरौना निवासी सोनू कुमार को दिए हुए है। जिससे सोनू कुमार अपना ...