बगहा, फरवरी 18 -- नरकटियागंज। कार्यपालक सहायक संजीव कुमार वर्णवाल की पत्नी निशा वर्णवाल ने भूमि विवाद को लेकर पति के हत्या की बात बताई है। उसने बताया है कि वार्ड एक की जमीन खरीद करने पर नरकटियागंज के मोहित कुमार व राजेश श्रीवास्तव के पुत्र ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि उसके पति ने उनकी बातों को दरकिनार कर दिया था और सोमवार को मॉर्निंग वॉक पर जाने के दौरान उसके पति की हत्या कर दी गई।हालांकि पुलिस घटना में संलिप्त किसी के बारे में जानकारी देने से परहेज कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...