सुल्तानपुर, जुलाई 26 -- कादीपुर, संवाददाता । कोतवाली क्षेत्र के आलापुर गांव के आदित्य प्रताप सिंह का विपक्षियों से भूमि विवाद चल रहा था। आरोप है कि शुक्रवार को शाम लगभग साढ़े चार बजे वह अपने पोल्ट्री फॉर्म पर जा रहा था। गोकुल नगर के पहले पुलिया के पास विपक्षी घात लगाए बैठे थे। देखते ही लाठी डंडे एवं कुल्हाड़ी उनपर वार कर दिया। जिससे आदित्य प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही विश्व कुमार सिंह,अखंड प्रताप सिंह एवं अनुराग सिंह के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...