मुजफ्फरपुर, मई 11 -- साहेबगंज। मधुरापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने चुन्नू गोसाईं पर फरसा और रॉड से हमला कर दिया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर चुन्नू ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें चाचा रामेश्वर गोसाईं समेत छह लोगों को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया है कि वह मचान पर बैठकर मोबाइल देख रहा था, तभी पट्टीदारों ने फरसा और रॉड से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...