गोरखपुर, नवम्बर 15 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र बेलहर में भूमि विवाद को लेकर मनबढ़ ने लाठी-डंडे से मार कर युवक का सिर फोड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पुलिस जांच कर रही है। सहजनवा थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी रामानंदन यादव शनिवार को सुबह अपने भूमि को देखने बेलहर पहुंचे थे। बेलहर निवासी मनबढ़ जमीनी रंजिश को लेकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पुलिस ने सीएचसी सहजनवा भेजा जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसओ महेश चौबे ने बताया पीड़ित की तहरीर पर दुर्गेश पुत्र रामवृक्ष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या,मारपीट,जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...