प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 28 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के भवानी का पुरवा बलई डीह गांव निवासी मुकुंद यादव ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 27 अप्रैल की सुबह करीब 7:30 बजे उसका छोटा भाई मोनू पटना चौराहे की जमीन पर नींव खुदवा रहा था। तभी गांव के ही कुछ लोग पहुंचे और नींव खुदवाने से मना करने लगे। उसका भाई नहीं माना तो आरोपी उससे भिड़ गए और जमीन पर गिराकर मारा पीटा और घसीटते हुए ले जा रहे थे। आसपास के लोगों के दौड़ने पर वे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित मुकुंद की तहरीर पर पुलिस ने सुरेश यादव, अमन, आजाद यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...