कौशाम्बी, अप्रैल 26 -- पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव निवासी अमरनाथ पुत्र कंधई लाल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने घर पर सफाई कर रहा था। तभी भूमि विवाद को लेकर मौसेरे भाई राजू व संजय गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अपने साथी बैजनाथ, नंदलाल, विकास, रोहित व कपिल के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...