कौशाम्बी, जून 12 -- सैनी थाना क्षेत्र के बरीपुर शाखा बरीपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र श्री पाल ने बताया कि उसकी पैतृक जमीन पर वर्ग विशेष से ताल्लुक रखने वाले कुछ दबंग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर गुरुवार की सुबह दर्जन भर से अधिक दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से पिटाई की। बीच-बचाव करने आईं परिवार की महिलाओं से भी अभद्रता की। पिटाई से पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। उसकी तहरीर लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। उधर, दो वर्गों के बीच का मामला होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विहिप के जिला सह मंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कहा है कि कार्रवाई नहीं होने पर संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। सैनी इंस्पेक्टर संतोष शर्मा का कहना है कि जांच कराई ज...