आजमगढ़, दिसम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के जुनेदगंज के पास शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने जमीन की रंजिश को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक बाइक से पत्नी के पास जिला महिला अस्पताल जा रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने पुलिस की तीन टीमें गठित की हैं। रौनापार थाना क्षेत्र के मारा करमैनीपट्टी गांव निवासी 40 वर्षीय रजनीश पांडेय उर्फ राजू की पत्नी रंजना पांडेय जिला महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स है। रजनीश शाम को घर से बाइक से पत्नी के पास आ रहा था। वह शहर के जुनेदगंज के पास पहुंचा था। इस दौरान पीछे से आ आए बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। घटना के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को म...