बगहा, अप्रैल 15 -- रामनगर। भूमि विवाद में गाली गलौज व मारपीट के मामले में सिलवटिया बड़गो गांव निवासी संजय चौधरी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें बालेश्वर चौधरी, शेषनाथ चौधरी, अमित कुमार, नीलम देवी, अर्जुन चौधरी, संतोष चौधरी समेत दस लोगों को नामजद कराया हैं। पुलिस को दिए आवेदन में गांव के समीप पुरन्दरापुर सरेह में मेरे माता के नाम पर छ: कट्ठा खरीदगी जमीन हैं। जिस पर वर्षों से खेती करते आ रहे हैं। बीते 8 मार्च को यह लोग खेत पर पहुंचे गाली गलौज की व खेत छोड़ने की धमकी दी। 29 मार्च को यह लोग फिर से खेत पर आए। इन लोगों ने जबरदस्ती खेत में लगे मेरे गन्ने की फसल को उजाड़ दिया। विरोध करने पर मारपीट की। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं। उन्होने बताया कि शीघ्र ही इस मामले में जरुरी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हि...