छपरा, सितम्बर 15 -- तरैया। थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये है। घायलों में ललन राय,मालती देवी,संध्या कुमारी,कविता कुमारी,निधि कुमारी एवं प्रभावती कुंवर शामिल है।सभी घायलों का उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पिकअप व स्कूली गाड़ी में हुई टक्कर में चार छात्र घायल तरैया । तरैया रामकोला गांव स्थित तरैया माधोपुर सड़क पर पिकअप गाड़ी एवं एक स्कूली गाड़ी में टक्कर हो गई जिसमें चार स्कूली बच्चे घायल हो गये हैं। सभी घायल बच्चे का इलाज निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है। उक्त घटना में स्कूली गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। उधर विभिन्न गांवों में घटना एवं दुर्घटना में छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। सड़क दुर्घटना में घायलों में पचभिंडा के जयचंद शर्मा व...