बेगुसराय, मार्च 12 -- नावकोठी। रजाकपुर पंचायत के चक्का में जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। इसका इलाज पीएचसी में किया गया। महेश महतो ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर गांव के ही महेश्वर महतो तथा उसके पुत्र छोटू कुमार पर मारपीट कर जख्मी करने, गले से सोने की चकती छीनने का आरोप लगाकर आरोपित किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर महेश्वर महतो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...