हाजीपुर, नवम्बर 16 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। पूर्व से चली आ रही भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बरांटी थाना क्षेत्र के रंदाहा गांव निवासी पीड़ित नवीन कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि गांव के ही सात लोगों ने अचानक घर में घुसकर उस पर और उसकी चाची गीता देवी पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से दोनों को बुरी तरह पीटा जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। नवीन कुमार के सिर में गंभीर चोटें आई है। आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान गीता देवी के गले से जितिया वहीं नवीन कुमार के गले से सोने का लॉकेट और उनकी जेब से 10 हजार रुपये नकद भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। घ...