गोंडा, मई 15 -- तरबगंज। भूमि पर कब्जा करके पीड़ित के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित चन्दकुमार चौहान चौहान निवासी नारायनपुर गांधी चबूतरा ने थाना में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि विपक्षी अजय चौहान, सीताराम पुत्र शिव नारायन निवासी नारायनपुर मिठ्ठपुरवा भूमि का बैनामा कराने के लिए दबाव बना रहे थे।उसने मना किया तो विपक्षीगण मारे-पीटे और जान से मारने की धमकी दिये। उसकी भूमि में सीमेन्ट का पिलर लगाकर कब्जा कर लिया है। कोतवाल कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...