हाजीपुर, सितम्बर 25 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के जाफरपट्टी गांव में भूमि विवाद तीन लोग घायल हो गए। दबंगों ने छह डिसमिल जमीन पर कब्जा करने के लिए दिनेश साह के परिवार पर हमला कर दिया। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। विवादित जमीन पर दिनेश साह का मकान बना हुआ है। दूसरे पक्ष के गया साह और सकल साह दोनों पिता अमीर साह, रितिक कुमार, गौरव कुमार दोनों पिता गया साह, सोनू कुमार, मोनू कुमार दोनों पिता सकल साह और ओमप्रकाश साह ने फर्जी तरीके से जमीन का केवाला करवा लिया। केवाला के बाद 20-25 लोगों के समूह ने दिनेश साह के घर पर धावा बोल दिया। उन्होंने घर में तोड़फोड़ की और परिवार के साथ मारपीट की। स्थिति को देखते हुए राजापाकर थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है। दोनों पक्षों को शनिवार को अंचल अधिकारी के समक्ष अपना-अपना पक्ष रखने को कहा गया ...