बहराइच, अगस्त 30 -- बहराइच। मोतीपुर थाने के हंसुलिया के मजरे महादेवा गांव में 25 अगस्त को भूमि विवाद में हमलावरों ने गालीगलौज की थी।विरोध किए जाने पर अमेरिका प्रसाद पुत्र बदलू, उसकी पत्नी राजकुमारी, भतीजे अमृत लाल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायलों को थाने लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को सीएचसी भेजा। इस मामले में रामकरन सहित चार को नामजद कर मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...