हजारीबाग, जुलाई 11 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के रालो गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई। मारपीट में बुजुर्ग भातु महतो उम्र 80 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। घायल भातु महतो ने बरही थाना में आवेदन दिया है जिसमें तीन लोगों पर गाली-गलौज और मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में बताया है कि उनकी खतियानी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से आरोपी जेसीबी मशीन से खुदाई कर रहे थे। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। हल्ला गुल्ला सुनकर उनका पुत्र विजय कुमार यादव और पत्नी मौके पर पहुंचे, तो उनके साथ भी गाली गलौज और मारपीट की गई। भातु महतो ने आरोप लगाया है कि जेसीबी चालक उनकी पत्नी को मशीन के बके...