गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- बड़हलगंज, हिंदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मुहाल जलकर, खैरवा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित अरविंद निषाद की तहरीर पर पुलिस ने नन्हेंलाल, भोलानाथ, अतीन, नवनीत व विनीत के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार राजस्व विभाग द्वारा पैमाइश कर लगाए गए निशानदेही पत्थर को आरोपियों ने उखाड़कर फेंक दिया और खेत में जुताई-बुवाई कर दी। 25 दिसंबर को लेखपाल के आने पर आरोपियों ने अरविंद, अंगद और सजीवन के साथ मारपीट की, जिससे तीनों घायल हो गए। आरोप है कि विपक्षी लाइसेंसी बंदूक भी लिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...