छपरा, जनवरी 7 -- तरैया। थाना क्षेत्र के चैनपुर खराटी एवं नरायणपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में आशा देवी, पिंकी कुमारी एवं दरोगा राय शामिल हैं। सभी का उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हंगामा कर रहे दो शराबी समेत चार पकड़े गये तरैया। थाना पुलिस ने डेवढ़ी गांव में छापेमारी कर नशे की हालत में दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश कुमार राम एवं अर्जुन राम के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय भेज दिया। उधर डुमरी छपिया गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक कार से अंग्रेजी शराब की दो बोतल बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम भारद्वाज एवं शंकर कुमार शामिल हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रह...