छपरा, नवम्बर 17 -- तरैया। भलूआ भिखारी गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें शिवराती कुंवर, शर्मिला देवी, कांति देवी, बबीता कुमारी, लौवा गांव के अखिलेश कुमार और शीतलपट्टी के नसरुद्दीन घायल हो गए। सभी का उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइक पेड़ से टकराई, चालक गंभीर रूप से घायल तरैया। शीतलपुर गांव में रविवार रात बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें चालक सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। मारपीट कर जख्मी किया, सोने की सिकड़ी और नकद लूट मकेर। मकेर थाना क्षेत्र के हैजलपुर गांव में मारपीट कर एक शिक्षक जगदीश प्रसाद राय तथा उनके परिजनों को जख्मी कर सोने की सिकड़ी और न...