मधेपुरा, नवम्बर 26 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष के कई लोग जख्मी हो गए। मामले में ग्रामीण नागेंद्र कुमार भगत की पत्नी मीरा देवी के आवेदन पर गांव के ही शशिभूषण साह और उसके दो सगे भाइयों को नामजद किया गया है। महिला का कहना है कि मोहम्मदपुर मौजा में 55 डिसमल जमीन उसे केवाला से प्राप्त है। जमीन का लगान भी चुका रहे हैं। घटना के दिन वह पति के साथ खेत में मजदूर से काम करा रही थी। इसी बीच तीनों आरोपी आ धमके और गालीगलौज करते हुए खेत से भगाने लगे। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। कुदाल के प्रहार से उसका पति जख्मी हो गया। पति को बचाने के क्रम में उसके साथ भी मारपीट और बदसलूकी की गई। तीनों आरोपी खेत पर दोबारा आने पर जान मारने की धमकी देते हुए चले गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ...