बगहा, दिसम्बर 1 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ भारती टोला गांव में बीते रोज भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदनो पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। वहीं एक पक्ष के प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज है। प्रभारी दारोगा मो. रूशतम ने बताया कि इस बावत एक पक्ष के उपेन्द्र यादव ने अजय यादव, प्रमोद यादव, जितेन्द्र यादव, मुरतिया देवी साहेब यादव और प्रतिमा देवी को नामजद बनाते हुए मारपीट का आरोपी लगाया है।वहीं दूसरे पक्ष की मुंदरी देवी ने उमेश यादव, उपेन्द्र यादव, नंदु यादव, मोतीलाल यादव और रंजन यादव को नामजद बनाया है। पदाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदनों पर पुलिस कांड़ दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं एक पक्ष के प्रमोद यादव को हिरासत में लेकर जेल भेज दिय...