गढ़वा, नवम्बर 20 -- गढ़वा। डंडई थानांतर्गत जरही गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति रामनाथ साव का पुत्र अर्जुन साव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में अर्जुन ने बताया कि वह अपने हिस्से के जमीन में घर का निर्माण कर रहा था। उसी दौरान उसका छोटा भाई अखिलेश कुमार गुप्ता ने उसे अधिक जमीन में घर बनाने की बात कह कर घर निर्माण कार्य को रोक दिया। उसके बाद अर्जुन ने घर निर्माण करा रहे भूमि मापी कराया तो थोड़ी सी जमीन छोटे भाई के हिस्से में चला गया था। उसके बाद अर्जुन ने अपना घर तोड़कर अपने जमीन में फिर से निर्माण कराने लगा। उसी को लेकर दोनों भाइयों में नोकझोंक हुई। उसपर छोटे भाई ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...