मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- साहेबगंज। राजेपुर ओपी के गिद्धा गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में मां-बेटे की पिटाई कर दी गई। परिजनों की मदद से तारा देवी (70) और सोनू कुमार (30) को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर सोनू ने ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें भाग्यनारायण तिवारी, तेजनारायण तिवारी और रामनारायण तिवारी को आरोपित किया है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...