मधुबनी, अप्रैल 27 -- घोघरडीहा। थाना क्षेत्र के शत्रुपट्टी गांव में भूमि विवाद में रविवार को एक महिला को मारपीट कर मोबाइल छिनतई करने की घटना सामने आयी है। मामला भूमि विवाद से संबंधित है। पीड़ित पुनिता देवी ने थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाई है। दोहन मुखिया की पत्नी पुनिता देवी ने कहा कि उनके निजी जमीन पर लाठी के बल पर कब्जा करने की नीयत से मो तुफैल,आशिक मंसूरी,मुस्ताक मंसूरी,मेहताब मंसूरी,दिलशाद अंसारी,रिजवान खातून लाठी से मारपीट कर जख्मी कर दिया और बाल पकड़कर घसीट कर बेहोश कर दिया।आरोपितों ने मोबाइल भी छीन लिया। आवेदन में उल्लेखित विवरण के अनुसार हो हल्ला होने पर पुनिता के पति दोहन मुखिया पर बीच बचाव करने गए तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। आरोपितों ने जमीन के तरफ देखने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि कोई नही बचाएगा।इस बाब...