मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य के विभिन्न जिलों में स्थल समस्या के कारण 136 मामले लंबित हैं, जिसके कारण पंचायत सरकार भवन का निर्माण बाधित है। पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव ने इसपर संज्ञान लेते हुए सभी जिलों को लंबित मामलों की सूची भेजी है। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर इसका निष्पादन करते हुए जून तक हर हाल में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा करने को कहा है। उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर जमाबंदी की समस्या है, उसके निराकरण को लेकर उप विकास आयुक्त और जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अपर समाहर्ता से समन्वय स्थापित करें और जमाबंदी रद्द करने का प्रस्ताव दें। इसके अलावा जिस भूमि पर कोर्ट की ओर से स्थगन आदेश जारी है, उस मामले में संबंधित रिपोर्ट डीएम के माध्यम से जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपलब्ध कराएंगे। ताकि, समेकित रिपो...