महाराजगंज, अगस्त 9 -- पुरैना। हिन्दुस्तान संवाद। घुघली थानाक्षेत्र के हरखपुरा टोला नौटंकी में शुक्रवार को भूमि विवाद में एक युवक ने अपनी ही बुजुर्ग दादी को बेरहमी से पीट दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन इलाज के लिए परिजन घुघली पीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घुघली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। प्रकरण में आरोपित नाती के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला शनिचरा देवी का नाती विष्णु चौहान पुत्र जर्नादन चौहान जमीन विक्रय को लेकर आए दिन विवाद करता रहता था। शुक्रवार को भी भूमि को लेकर कहासुनी के बाद विष्णु अपनी दादी शनिचरा देवी से भिड़ गया। उनको बेरहमी से पीटने लगा। इस घटना ...