गोपालगंज, जनवरी 1 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के मौजे खजूरी गांव में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक मारपीट में दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से गिरजा देवी, सत्रुधन भगत, रागनी कुमारी और गुड्डू खां शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से नीतीश कुमार, राज कुमार कुशवाहा, रामछत्री भगत और लखमन भगत घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कुचायकोट सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दुर्गा मां को भक्तों ने चांदी की छतरी व रुपये की माला अर्पित की थावे। शक्तिपीठ...