गाजीपुर, दिसम्बर 7 -- जमानियां। कस्बा क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग को लेकर पुलिस ने एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज कर तलाश करने में जुट गई है। घटना को लेकर परिजन दहशत में हैं। बवाडे निवासी राजेश कुमार सिंह शनिवार को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आधी रात को एक दर्जन से अधिक लोगों ने उनकी जमीन पर बने बाउंड्रीवाल को जेसीबी से तोड़ दिया। मारने का प्रयास किया और तमंचे से फायर भी किया। पीड़ित का कहना है कि नगर के मौजा लोदीपुर में स्थित भूमि का उन्होंने 18 दिसंबर 2013 को पंजीकृत बैनामा कराया था। जिसका नामांतरण आदेश भी उनके पक्ष में हो चुका है। शुक्रवार को राजस्व टीम, तहसीलदार, मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में उन्होंने भूमि पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया था। रात वह अपनी भूमि और रखे सामान की देखरेख कर रहे थे। तभी कुछ लोग...